गेहूँ खरीद पंजीकरण प्रारम्भ जल्द कराएं अपना रजिस्ट्रेशन।

 #शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन जानिये कब से कब तक करा सकते किसान अपना रजिस्ट्रेशन#2021




जिले में गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन प्रक्रिया का निर्धारण रबी विपणन वर्ष 2021-22 हेतु किया गया है। जारी निर्देशानुसार किसान अपना पंजीयन 25 जनवरी से 20 फरवरी तक प्रातः नौ बजे से सायंकाल सात बजे तक समस्त कार्य दिवसों में करा सकते है।

   रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपए प्रति कि्ंवटल निर्धारित किया गया है। किसानो के लिए पंजीयन कराने हेतु निर्धारित बिन्दुओं की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री केके द्विवेदी ने बताया कि जिले में सहकारी समितियों के 128 पंजीयन केन्द्र सत्यापित किए गए है। 

कृषको को पंजीयन के लिए जो विकल्प उपलब्ध कराए गए है उनमें सहकारी समितियों के पंजीयन केन्द्र, गिरदावरी किसान एप, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र पर गिरदावरी किसान पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।


    जिले के ऐसे किसान जिनके द्वारा विगत खरीफ एवं रबी विपणन में पंजीयन कराया गया था ऐसे किसानो को पंजीयन हेतु दस्तावेंज, आवेदन देने की आवश्यकता नही है। किसान के विगत वर्षो के पंजीयन में उल्लेखित आधार नम्बर, बैंक खाता, मोबाइल नम्बर में किसी भी प्रकार के परिवर्तन या संशोधन की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेंज प्रमाण स्वरूप पंजीयन केन्द्र पर जमा करने होगे।

 नवीन पंजीयन कराने वाले किसानो को समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं संधारित प्रारूप में आवेदन पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा। 

किसान से उपज का विक्रय करने की संभावित तीन तिथियां प्राप्त की जाएगी। जिसे पंजीयन के समय दर्ज किया जाएगा। किसान की जानकारी कम्प्यूटर स्क्रीन पर पंजीयन के समय प्रदर्शित होगी, जिसे किसान द्वारा भी देखा जा सकेगा। जिसमें उन्हें उपज विक्रय करने का दिनांक, संभावित विक्रय मात्रा, फसल भण्डारण का स्थान, समय की जानकारी अंकित करना होगा।


अगर आज के इस पोस्ट में आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कृप्या अपने अन्य किसान भाईयों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद



किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form