भेड़ व बकरी पालन पर 90% सब्सिडी, अनुदान पहले आओ,पहले पाओ।


दोस्तों खेती में पशुपालन की अहम भूमिका हैं इससे न केवल किसानों को सहायता मिलती हैं बल्कि खेती में इनकी अहम भूमिका। आज इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगो के बीच एक ऐसी योजना लेकर आये हैं जिसे आप इसे आपनाकर अच्छा खासा सरकार से अनुदान ले सकते हैं। तो देर बात की चलिए आप लोगो को इसके बारे बताते हैं। 


दोस्तों पशुपालक को बढ़ावा एवं रोजगार लाने के उदेश्य से केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के अंतर्गत रूलर बैकयार्ड बकरी या भेड़ पालन योजना चल रही है. इस योजना में 10 बकरी और 01 बकरा या फिर 10 भेड़ और 01 भेड़ा मुहैया कराया जाता है. जिसका लाभ किसान भाई आसानी से ले सकते हैं। 


योजना में आने वाली लागत व अनुदान (Costs and grants in the scheme) 

दोस्तों आपको बतादें कि भेड़ या बकरी (10+1) पालन करने पर कुल लागत तकरीबन 66,000 रुपये आती है.जिसमें किसान को केवल 10% (मात्र 6,600 रुपये) ही देने होंगे. बची हुई राशि को किसान के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 


इस तरह किया जाएगा चयन (Selection will be done like this) 

अगर कोई किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता हैं तो उसे सर्वप्रथम इसके लिए एक आवेदन पत्र लिखकर विकास खंड के पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जमा करना होगा। पशु चिकित्सा अधिकारी के पास आऐ आवेदन पत्र में से कुछ आवेदन चुनते है। अब इन आवेदन को जिला स्तरीय जिला पशुधन मिशन समिति के पास भेजा जाता है। दोस्तों आखिरी चयन यही समिति करती है। 


जो किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे यहाँ संपर्क करे (Farmers who want to take advantage of the scheme, contact here)

जो किसान भाई योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे इच्छुक किसान अपने जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करके योजना का लाभ ले सकते हैं। 

किसान भाईयों इस पोस्ट में दी गई जानकारी उपयोगी लगीं हो तो इसे अपने अन्य किसान भाईयों के साथ जरूर शेयर करे तथा इससे जुड़े सवाल कंमेन्ट के माध्यम से अवश्य पूछें। धन्यवाद https://agrostar.app.link/BkjHYfrrndb




 

किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form