मशरूम की खेती के लिए दिया जाएगा आनलाइन प्रशिक्षण

#Online training will be given for mushroom cultivation # 2021



आज वर्तमान में मशरूम की मांग को देखते हुये किसानों के बीच मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विश्वविद्यालय वर्ष भर ट्रेनिग देते हैं। इसी बीच गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का मशरूम अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र 5 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। जिसमें मशरूम की खेती संम्बधी पूरी जानकारी दी जाएगी। 


इन प्रमुख विषय पर दिया जाएगा प्रशिक्षण:

मशरूम का महत्व, खेती के लिए आधारित संरचना, स्पॅान (बीज) उत्पादन, प्रमुख प्रजातियों की उत्पादन तकनीक, रोग और कीट प्रबंधन, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन, प्रायौगिक कक्षाओं का सीधा प्रसारण।


पंजीकरण शुल्क प्रति व्यक्ति:

मशरूम पर 5 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 7,00 रूपये का शुल्क है |


यहाँ करे शुल्क जमा:

लाभार्थी का नाम: Comptroller, GBPUAT Pantnagar

बैंक का नाम / शाखा: State Bank of India, Pantnagar

खाता संख्या: 30081736247

IFSC कोड: SBIN0001133 


पंजीकरण के लिए क्लिक करें-

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfgYS-Wgk0WXnttWjTjJy1YvmUKS8ug3HY0R0BM6evgHsGfww/viewform


संपर्क करे-

मशरूम की खेती के लिए इच्छुक किसान जो ट्रेनिंग चाहते हैं वह 9389017092 इस नंम्बर पर संपर्क कर सकते हैं। 


मुख्य बिन्दु:

स्थान: ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म (ZOOM APP)

दिनांक: 19 - 23 जनवरी 2021

समय: सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 तक

पंजीकरण शुल्क: ₹ 700 प्रति व्यक्ति


किसान भाईयों आज के पोस्ट में दी गई जानकारी कैसी लगीं जरूर बताये एवं पोस्ट से संम्बधित सवाल कमेंट के माध्यम से अवश्य पूछें। 






किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form