जिन किसानों के सम्मान निधि के नहीं आ रहे रूपये, यहाँ होगा 1 से 3 फरवरी को सुधार।


 केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि योजना के रूपये किसी कारण से या दूसरे किसी के खाते में योजना के रूपये जा रहे तथा योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का हल करने के उदेश्य से उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही के निर्देश अनुसार प्रत्येक जिलों के कृषि विभाग में दिनांक 1,2,3 फरवरी को पीएम किसान समाधान दिवस मनाने के निर्देश दिये हैं। इन दिवस अवसर पर प्रधानमंन्त्री किसान सम्मान निधि योजना में आ रही किसानों की समस्याओं को हल किया जाएगा।


तथा किसानों को इस दिवस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिसा लेने के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया हैं कि पीएम किसान समाधान दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। एवं जिन किसानों का आधार नम्बर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है, वे एक से तीन फरवरी के कार्य दिवसों पर अपने विकास खण्ड के राजकीय बीज भंडार पर आधार कार्ड व बैंक खाते के विवरण के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं। 


अत: किसानों से अनुरोध किया जा रहा हैं कि इसके अत्तिरिक्त प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या एक से तीन फरवरी के मध्य किसान अपने राजकीय बीज भंडार यानि कृषि विज्ञान केन्द्र पर पहुंचकर ठीक करा सकते हैं। एवं किसान इस योजना का अधिक से अधिक लाभ ले। 


खेती तथा किसान सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए किसान नगरी को सब्सक्राइक करें।


visit this site to purchase awesome products.



किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form