यू.पी में शुरू हुआ किसान कल्याण मिशन। क्यों हैं ये जरूरी । कैसे होगा मिलेगा किसानों को लाभ।

#किसान कल्याण मिशन क्या हैं इसकी खासियत# इससे किसानों को कैसे मिलेगा लाभ#2021




किसान कल्याण और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए आज 6 जनवरी से किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया गया है। अभियान 6 जनवरी से आरम्भ होकर अगले तीन सप्ताह तक चलेगा। यह आयोजन तहसील दिवस या किसी राजकीय अवकाश के दिन नहीं होंगे।

 हर सप्ताह बुधवार को जनपद के प्रत्येक ग्रामीण इलाकों वाले विधानसभा क्षेत्रों के एक विकास खण्ड में इसका आयोजन किया जायेगा|

किसान कल्याण मिशन के तहत 6 जनवरी को प्रदेश के 303 ब्लॉक में कार्यक्रम किए जा रहे हैं| अगले हफ्ते भी 303 ब्लॉक में कार्यक्रम होंगे, जबकि 21 तारीख को 201 विकास खंड में किसान उपयोगी प्रदर्शन, कृषि मेले, वैज्ञानिक वार्ता और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा|

अभियान में कृषि आधारित गतिविधियां जैसे पशुपालन, बागवानी, गन्ना आदि कृषि आधारित उद्योग शामिल किए गए हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आधार, नाम से संबंधित त्रुटियों तथा ओपेन सोर्स से प्राप्त प्रार्थना-पत्र के सत्यापन के लिए अलग से शिविर लगाया जाएगा।

लाभार्थीपरक योजनाओं यथा-किसान क्रेडिट कार्ड, बैकयार्ड सुअर पालन, अंडा उत्पादन, बायलर पालन एवं पशुधन बीमा योजना आदि के स्वीकृति पत्र अथवा सहायता का वितरण इन मेलों के दौरान कराया जाएगा।

प्रत्येक विकास खंड में एफपीओ का गठन कर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। 
- फूड प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन (एफपीओ) का ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम| 
- एफपीओ किसानों को मशीनरी और बीज उपलब्ध कराएंगे| 
- ब्लॉक स्तर पर किसान मेला और प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी|

प्रगतिशील किसानों को रोल मॉडल के तौर पर प्रमोट किया जाएगा| किसानों को और आसानी से क्रेडिट कार्ड उलब्ध कराए जाएंगे| न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बिक्री हेतु जागरूकता| किसानों को कृषि रक्षा रसायनों का वितरण|


किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form