यू.पी: दो से अधिक भैसों पर लेना होना कमर्शियल कनेक्शन, पशुपालक को जाएं सावधान लग सकता हैं बढ़ा जुर्माना।

#पशुपालक भाई हो जाएं सावधान# लेना होगा कमर्शियल कनेक्शन#



योगी सरकार नें अब भैंस पालकों के लिए नए नियम बना दिये हैं हालांकि यह नियम सरकार के विद्युत विभाग की तरफ से जारी किये गए है। अगर किसान दो या दो से अधिक भैसों का पालन करते हैं तो उनकों कमर्शियल कनेक्शन लेना अनिवार्य हो गया हैं तथा ऐसा न करने पर विद्युत विभाग उन पर जुर्माना भी लगा सकता हैं। 

जानकारी के लिए बता दे कि पावर कॉरपोरेशन की टीम ने ग्रामीण इलाकों में सर्वे भी शुरू कर दिया है। तथा उन पशुपालकों की सूची भी बनाई जा रही हैं जो दो या दो से अधिक भैसों का पालन करते हैं। ऐसा इस लिए करना पड़ रहा हैं क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में लोग भैसों के पालने के साथ-साथ डेयरी भी चलाते हैं इस लिए उनके यहां बिजली की खपत अधिक होती है और इसी को देखते हुए उनके बिजली कनेक्शन को कमर्शियल कनेक्शन में कन्वर्ट किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया

प्रदेश में कई किसानों के ऊपर चार भैंसों के पालने पर 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया और विद्यतु विभाग द्वारा व्यावसायिक मीटर लगाने का नोटिस दे दिया गया। 




किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form