नेट व पाली हाउस की प्लास्टिक सीट बदलने पर 70% अनुदान!

          आवेदन प्रारम्भ हो चुके है।


जिन किसानों के नेट व पाली हाउस की प्लास्टिक सीट खराब हो चुकी है. और वे किसी कारण वश सीट को बदलवाने में सझम नहीं है. तो उनके लिए हरियाणा सरकार नेट व पाली हाउस की प्लास्टिक सीट बदलवाने पर 70% तक अनुदान दे रहीं हैं। 

किसान इस योजना के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 






- इसके लिए प्रदेश में नेट हाउस के लिए 1 लाख 68 हजार प्रति वर्ग मीटर व पाली हाउस के लिए 1लाख 40 हजार प्रति वर्ग मीटर में लक्ष्य रखा गया है। अत: यह लक्ष्य अलग- अलग जिलें के अनुसार है। 


👉पाली हाउस के फायदे( Advantage of poly house):

अब न तो गन्ना भुगतान का झंझट और मौसम की चिंता। जब चाहें फल और फूल की कोई भी फसल ले सकते हैं। पॉली ग्रीन हाउस लगाकर किसान बेमौसम मनचाही सब्जियां उगा सकते हैं, विभिन्न प्रकार के फूलों की खेती भी कर सकते हैं। यानी कि छोटा पॉली ग्रीन हाउस किसानों को पूरी तरह आत्मनिर्भर बना सकता है।


👉अनुदान(Subsidy):

- नेट हाउस व पालीहाउस की प्लास्टिक सीट बदलने पर 70% अनुदान दिया जा रहा है। 

- नेट हाउस पर प्रति वर्ग मीटर कुल लागत 144 रुपये पर 79.80 रुपये अनुदान मिलेगा। वहीं पालीहाउस पर कुल लागत 153 रुपये पर 107.10 रुपये अनुदान मिलेगा।


- प्रति किसान अधिकतम 4000 वर्ग मीटर तक अनुदान प्राप्त कर सकता हैं। 

- किसान इस योजना के लिए 31 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते है। 

- आवेदन करने हेतु कृषि उद्यान विभाग में पंजीकरण आवश्यक है। 


👉पंजीकरण के लिए क्लिक करे-

http://hortharyanaschemes.org.in/FarmerRegistration?mode=new


👉आवश्यक दस्तावेज(Important documents):

आवेदक को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी की नकल, उत्पाद का बिल आदि दस्तावेज लेकर जाना होगा। 


👉 अधिक जानकारी(More information):

 योजना की अधिक जानकारी के लिए जिले के उद्यान विभाग से संपर्क करे।

किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form