हरियाणा: घुलनशील उर्वरक पर 50% अनुदान! जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया,


हरियाणा के किसानों के लिए खुसखबरी:-

सामान्य उर्वरकों के प्रयोग के बावजूद फसलों को समूची मात्रा में आवश्यक तत्व नहीं प्राप्त होते हैं। शत प्रतिशत जल में विलेय या घुलनशील विभिन्न तत्वों के मिश्रण का फसलों पर छिड़काव करने से पोषक तत्व इनको तुरंत मिलते हैं। इन उर्वरकों की कीमत काफी कम होती है और प्रभाव अधिक।
घुलनशील उर्वरक खरीदने के लिए हरियाणा सरकार किसानों को सब्सिडी दे रही है। किसान इस योजना के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 





 इसके लिए प्रदेश में 2300 हेक्टयर में लक्ष्य रखा गया है। अत: यह लक्ष्य अलग- अलग जिलें के अनुसार है। 


👉अनुदान(Subsidy):
- घुलनशील उर्वरक पर 50% अनुदान दिया जा रहा है। 
- प्रति हेक्टयर कुल लागत 10 हजार रुपये पर 5 हजार रुपये अनुदान मिलेगा। 
- प्रति किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर तक लाभ प्राप्त कर सकता हैं। 


👉पंजीकरण के लिए क्लिक करे-
http://hortharyanaschemes.org.in/FarmerRegistration?mode=new
- किसान इस योजना के लिए 31 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते है। 
- आवेदन करने हेतु कृषि उद्यान विभाग में पंजीकरण आवश्यक है। 


👉आवश्यक दस्तावेज(Important document) :
आवेदक को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी की नकल, आदि दस्तावेज लेकर जाना होगा। 


👉 अधिक जानकारी(Contact us) :
 योजना की अधिक जानकारी के लिए जिले के उद्यान विभाग से संपर्क करे।

किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form