Beej Gram Yojana : अब किसान स्वयं उत्पादित कर पाएंगे बीज, मिल रही है 50% सब्सिडी,लाभ लेने के लिए ऐसे करे आवेदन!

 

केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए बीज गांव योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को फसल के बीज के उत्पादन में मदद की जाएगी जिससे किसान बीज के लिए किसी अन्य राज्यों पर निर्भर नहीं रहे और उसे गांव में बीज आसानी से उपलब्ध हो सकें ।


क्या हैं ग्राम बीज योजना:

गांव बीज योजना के तहत आरएसएससी द्वारा दो-तीन गांवों का एक कलस्टर बनाकर 50 से 100 किसानों का समूह बनाया जाता है। इसके बाद समूह के प्रत्येक किसान को 0.1 हैक्टेयर में बुवाई के लिए अनुदान पर फाउंडेशन बीज दिया जा है, ताकि उत्पादन होने वाले सर्टिफाइड बीज को दुबारा बुवाई के काम में लिया जा सके। बीज उत्पादन के दौरान बुवाई से लेकर कटाई तक आरएसएससी द्वारा किसानों को प्रशिक्षिण दिया जाता है। इस योजना में किसान को राज्यवार चयनित तीन फसल बीजों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। 


बीज ग्राम योजना को लागू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:


आधार कार्ड

निवास प्रमाण

बैंक विवरण उदा। आईएफएससी कोड, एमआईसीआर कोड, शाखा का नाम, खाता संख्या

पहचान प्रमाण

बीपीएल राशन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)

खेत के 7/12

आय प्रमाण पत्र

आवेदन पत्र (कृषि अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध)


अनुदान(Subsidy) :

इस योजना के तहत छोटे किसानों को 50% तक, वहीं सामान्य किसान को 25% अनुदान दिया जाता है। 


संपर्क करें (Contact) :

इस योजना के लिए किसानों को आवेदन करने की जरूरत नहीं है

ग्राम पंचायत स्तर पर - कृषि पर्यवेक्षक

पंचायत समिति स्तर पर - सहायक कृषि अधिकारी

उप जिला स्तर पर - सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) / उद्यान कृषि अधिकारी।

जिला स्तर पर - उप निदेशक कृषि (विस्तार) / उपनिदेशक उद्यान।


किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form