खेत खरीदी पर SBI देगी 85 फीसदी लोन, अब कम व भूमिहीन किसान भी खरीद सकेगे खेत!

 #SBI LOAN SCHEME# IMPORTANT PLAN OF FARMERS#



अगर आप खेती करना चाहते हैं आपके पास कम जमीन है या जमीन नहीं है तो आप भारतीय स्टेट बैंक की भूमि खरीद योजना का फायदा उठा सकते हैं. SBI का मुख्य उदेश्य छोटे और सीमांत किसानों और भूमिहीन कृषि श्रमिकों को भूमि जोत को बढ़ाने व बंजर एवं परती भूमि की खरीद के लिए सहायता करना है। 

लोन (LOAN) :

किसान को खेती की जमीन खरीदने के लिए जमीन के निर्धारित मूल्य का 85 फीसदी लोन की राशि के तौर पर बैंक से मिल जाता है, जो कि अधिकतम 5 लाख रुपये है. हालांकि इस 85 फीसदी  के लिए भूमि का मूल्य बैंक तय करेगा.


पात्रता (ELIGIBILITY) :

1.स्वयं के नाम में 5 एकड़ से कम असिंचित / 2.5 एकड़ तक सिंचित भूमि वाले लघु एवं सीमांत किसान, भूमिहीन कृषि श्रमिक।

2.उधारकर्ता का कम से कम 2 वर्षों का अच्छी चुकौती रिकार्ड हो।

3.अन्य बैंको के अच्छे उधारकर्ता भी पात्र है बशर्ते कि वे अन्य बैंकों में उनके बकाए को परिसमाप्त कर दें ।

लोन चुकाने की अवधि (Loan repayment period) :

योजना के तहत लोन लेने पर आपको 1 से 2 साल का फ्री समय मिलता है. अगर जमीन को खेती के हिसाब से सही करना है तो उसके लिए दो साल और अगर पहले से ही विकसित भूमि है तो उसके लिए 1 साल का फ्री समय मिलता है. यह समय पूरा होने के बाद आपको छमाही किश्त के तहत लिए गए लोन को वापिस करना पड़ता है. लोन लेने वाला व्यक्ति 9-10 साल में लोन को वापिस कर सकता है.


संपर्क करे (CONTACT) :

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी 

शाखा भारतीय स्टेट बैंक में संपर्क कर सकते हैं। 


किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form