अति महत्वपूर्ण सूचना, अब हुआ किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना आसान।

 

आखिर ये किसान क्रेडिट कार्ड है क्या? इसे समझना आपके लिए भी जरूरी है. अगर आप किसान हैं और अब तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो इसके बारे में जानकारी जरूर रखें.


योगी सरकार नें किसानों की तकलीफ को देखते हुये अब किसान भाई कही से भी किसी भी जनसुविधा केंद्र या कंप्यूटर की दुकान से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के एक सप्ताह के अंदर राजस्व विभाग से रिपोर्ट लग कर संबंधित बैंक शाखा में आवेदन चला जायेगा और बैंक एक सप्ताह के अंदर परीक्षण करके किसान क्रेडिट स्वीकृति/अस्वीकृत करेगा।


किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) क्या है (What is Kisan Credit Card (KCC): -

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का छोटे किसानों के लिए बेहद काम की योजना है. इसके जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है. वहीं 3 साल में किसान इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस कार्ड में ब्याज दर भी बेहद कम 4 फीसदी सालाना है.


आनलाइन आवेदन हेतु(For online application):

किसान भाई अपनें कृषि विभाग की वेबसाइट 

www.upagriculture.com से आवेदन करें।

- यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है.

- आवेदन भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा.


आवेदक को आवेदन से पहले अपने पास निम्न कागज रखना अनिवार्य होगा-

1-आधार कार्ड

2-प्रधानमंत्री सम्मान निधि वाली बैंक पास बुक

3-खसरा ओरिजनल

4-खतौनी तहसील से निर्गत

5-61 खा

6-मोबाईल नंबर।

7-कृषक की फोटो


5 साल की वैलिडिटी ( 5 years validity):

किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल की है. 1.6 लाख रुपये तक का लोन अब बिना गारंटी मिल रहा है. इसके पहले यह लिमिट 1 लाख रुपये थी. सभी केसीसी लोन पर अधिसूचित फसल /अधिसूचित क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किए जाते हैं.


किसान क्रेडिट कार्ड कहां से बनवाएं जा सकते हैं (Where can one get a Kisan Credit Card) : 

को-ऑपरेटिव बैंक

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया

किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

1 Comments

  1. बिहार के लिए कुछ जानकारी ?

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form