म.प्र: सब्सिडी पर कोल्ड स्टोरेज( Cold storage) बनाने के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, आवेदन तिथि 10 जनवरी 2021

#Cold Storage Laon Scheme#Subsidy#Eligibility#2021


मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों से 500 एवं 1000 मेट्रिक टन की क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए आवेदन मांगे थे। जिसकी अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2020 तक थी तदोपरांत आवेदन तिथि बढ़ाकर दिनांक 26-12-2020 समय सुबह 11:00 बजे से दिनांक 10 जनवरी 2021 समय शाम 5:30 तक किसान आवेदन कर सकते हैं |

अनुदान स्वरुप( Grant form) 

 सामान्य क्षेत्रों में प्रति लाभार्थी परियोजना की लागत का 35% की दर से तथा पहाड़ी और अधिसूचित क्षेत्रों में 50% की दर से अनुदान दिया जाता है|

ध्यान दें ( pay attention) 

किसान तब तक आवेदन कर सकेंगे, जब तक की आवंटित लक्ष्य से 10% अधिक आवेदन नहीं हो जाते| लक्ष्य अनुसार आवेदन होने पर किसान आवेदन नहीं कर पाएंगे|

जरूरी निर्देश ( Important instructions) 

 1. योजना का क्रियान्वयन कृषक की निजी भूमि में किया जायेगा| 
2. सामान्य, अनुसूचित जाति/ जनजाति के हितग्राहियों हेतु पृथक-पृथक लक्ष्यों का निर्धारण किया जाता है|

आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करे:
https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/

जरूरी दस्तावेज ( Important documents) 

बैंक की पासबुक, भूमि के अभिलेख, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो

अधिक जानकारी हेतु जिले के उप-सहायक, संचालक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं|


प्रिय किसान भाइयों यदि आपको आज के पोस्ट में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।

किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form