यू.पी: PMEGP योजना के तहत मिलेगा 25 लाख तक लोन, द्वितीय बार भी ऋण प्राप्त करने की सुविधा, अब गांव के युवा कर सकेगे स्थापित उघोग!

#Prime Minister Employment Generation Program#Laon#Subsidy#Eligibilty#Important Documents#2020-21


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम केंद्र सरकार की स्वरोजगार योजना है. योजना के तहत उद्योग लगाने पर 25 लाख और सेवा क्षेत्र में निवेश करने पर 10 लाख रुपये कर्ज मिलता है. जिससे गांव के युवा अपने गांव में ही उघोग लगाकर रोजगार पा सकते हैं। 

पात्रता( Eligibility) 

1.उद्यम की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र में ही अनुमन्य है।   

2.18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति या महिला।      

3.कम से कम 8वीं कक्षा पास हो। 

4.योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन ही मान्य है। 

सब्सिडी ( Subsidy) 

- सामान्य जाति के आवेदकों को परियोजना लागत का 25% सब्सिडी और आरक्षित जाति के आवेदकों को 35% तक सब्सिडी मिलती है.

- सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 10% एवं आरक्षित श्रेणी के लाभार्थियों कों 5% का अंशदान करना होगा है।

 योजना में लगने वाले दस्तावेज ( Documents) 

परियोजना शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (जहां लागू हो) आदि।

 योजना में आवेदन हेतु क्लिक करे: www.kviconline.gov.in

इस प्रकार की जाएगी चयन प्रक्रिया 

जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यदल के माध्यम से होगा। 

योजना के तहत इस तरह के उद्योग लगा सकते हैं?

खनिज आधारित उद्योग
वनाधारित उद्योग
कृषि आधारित और खाद्य उद्योग
रसायन आधारित उद्योग
 इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा
वस्त्र उद्योग (खादी को छोड़कर)
 सेवा उद्योग। 

द्वितीय बार ऋण प्राप्त करने की सुविधा (Second time loan facility) 

इस योजनान्तर्गत तीन वर्ष पुरानी सफल इकाईयों को उद्यम के विस्तार हेतु धनराशि रू0 25.00 लाख एवं उत्पादन इकाईयों को रू0 1.00 करोड़ तक का ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य है। उक्त ऋण धनराशि पर 15 प्रतिशत अनुदान भी उपलब्ध है।

आवेदन हेतु संपर्क करे:

 उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के टोल फ्री नंम्बर 18002583113 पर आवेदन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु इस http://www.upkvib.gov.in/ लिंक पर क्लिक करके ले सकते हैं। 

प्रिय किसान भाइयों यदि आपको आज के पोस्ट में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।


किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form