कृषि मंत्री के शक्त निर्देश, 15 जनवरी तक अनुदान देने का फैसला। स्टाल पर मिलेगे रू० 10 हजार तक के कृषि यंत्र।












यू.पी: कृषि मंत्री के शक्त निर्देश, 15 जनवरी तक अनुदान देने का फैसला।

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कोरोना काल के बाद सोमवार को पहली प्रत्यक्ष समीक्षा बैठक करते हुए
जो योजनाएं कोरोना के चलते सुस्त पड़ी थीं, उनकी गति में तेजी लाई जाएगी एवं विभिन्न योजनाओं के जरिये मिलने वाले अनुदान की राशि 15 जनवरी तक किसानों के बैंक खातों में नहीं भेजे जाने पर कड़ी कार्यवाई की चेतावनी भी दी गई है।

बता दें कि साथ ही 13 जनवरी को 301 ब्लाकों पर आयोजित होने वाले किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम में 10 हजार रुपये मूल्य तक के कृषि  उपकरणों को स्टाल लगाकर अनुदान पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को हो रही समस्या को हल करने के लिए अलग से स्टाल भी लगाया जाएगा। 

निर्देश देते हुये कहा की 16 जनवरी की पुन: समीक्षा होगी, इस समीक्षा में जो अधिकारी लापरवाह पाएं गये तो उन पर शक्त कार्रवाई हो सकती हैं। 


यदि आपको यह जानकारी आवश्यक लगी है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें साथ ही अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। इससे जुड़े सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form