गन्ना किसान सहकारी समितियों से ले सकेगे ऋण, समय पर ऋण चुकाने पर 4% अनुदान।

 #गन्ना किसानों के लिए खुसखबरी # अब नहीं लगाने पड़ेगे बैकों के चक्कर# 2021



सरकार किसानों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित करती हैं इसी के चलते पहले साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को धान, गेहूं के खाद, बीज के लिए ही ऋण मिलता था। वही अब गन्ना किसान भी समितियों के माध्यम से फसल ऋण ले सकेगे। 


बतादें कि पहले किसान इन समितियों के माध्यम से अधिकतम 75 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से ही खाद बीज के लिए ऋण ले सकते थे लेकिन अब इस नई व्यवस्था के अनुरूप अब गन्ना किसान वित्तीय मान 1.65 लाख प्रति हेक्टेयर की दर से ऋण प्राप्त कर सकेगे। एवं ऋण मिलने से गन्ना किसान समय पर फसलों में होने वाली क्रियाओं को कर सकेगे। जिससे की पैदावार में बढोतरी होगी। 


खास बात:

अगर किसान समय पर ऋण अदायगी करता हैं तो उसे ब्याज में 4% का अनुदान भी मिलेगा, इससे किसानों को मात्र 3% ब्याज ही देना पड़ेगा।


यदि आपको यह जानकारी आवश्यक लगी है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें साथ ही अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। इससे जुड़े सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।



किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form