मछली रिटेल आउटलेट खोलने पर मिलेगा 50% अनुदान, अत्तिरिक्त आय का जरिया।2021



मध्यप्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार के सहयोग से मछली पालकों के लिए एक बेहद खास योजना शुरू की गई हैं जो भी किसान मछली पालन करते हैं अगर वे मछली रिटेल आउटलेट खोलते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से 50% अनुदान दिया जा रहा हैं। जिससे वे मछली बेचकर अत्तिरिक्त आय कमा सके। 


अनुदान

आउटलेट खोलने के लिए लगभग 10 लाख का खर्च आता हैं जिसका 50% केन्द्र व राज्य सरकार वहन करेंगी तथा शेष 50% हितग्राही को स्वयं देना होगा। 


पात्रता

1.म.प्र के सभी वर्ग योजना का लाभ ऊठा सकते हैं लेकिन पहले अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति, महिला और बेरोजगार युवाओं को दी जाएगी.

2.इसके लिए लाभार्थी के पास 100 वर्गफ़ीट की जगह होना आवश्यक है. 

3.स्टोर की जिम्मेदारी लाभार्थी को स्वयं उठानी पड़ेगी। 


संपर्क करे

इच्छुक लाभार्थी अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। 

खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि पिटारा को फॉलो करें। 

किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

1 Comments

  1. Ye scheme sirf MP me hi hai ya all over India ke liye hai.
    Nagpur Maharashtra me ye kar sakte hai kya?

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form