खोलिये मृदा प्रयोगशाला मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, युवाओं को रोजगार का जरिया। 2021

# Open soil testing lab in 2021#


दिन पर दिन मृदा में हो रहे पोषक तत्वों के ह्यास को रोकने के लिए ग्राम स्तर पर उत्तर प्रदेश सरकार मृदा प्रयोगशाला (Soil Testing Lab) खोलने जा रही हैं जिससे किसानों को मृदा (Soil) की जांच के लिए इधर उधर भटकने की समस्या दूर हो जाएगी। इससे जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं किसानों को भी मिट्टी जांच की सुविधा से खेती का लाभ मिलेगा।


जांच करने पर मिलते हैं रूपये 

हितग्राही को 150 रुपए मृदा के नमूने की जांच करने एवं 150 रुपए मृदा स्वास्थ्य कार्ड पंजीकरण करने पर मिलेंगे।


योजना के तहत कितनी मिलेगी सब्सिडी 

एक मिनी लैब प्रयोगशाला खोलने पर 5 लाख रूपये लागत आती है जिसका 75 प्रतिशत सरकार द्वारा अनुदान(Subsidy) दिया जाता हैं एवं शेष 25 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं वहन करना पड़ेगा। 





आनलाइन आवेदन हेतु इच्छुक लाभार्थी लिंक पर क्लिंक करें

http://upagriculture.com:81/dd/shm_applicationform.aspx


योजना में कौन कर सकता हैं आवेदन 

लाभार्थी कृषि विज्ञान या फिर विज्ञान विषय के साथ मैट्रिक में द्वितीय श्रेणी से पास होना चाहिये।

लाभार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। 


यहाँ करे संपर्क करे

इच्छुक लाभार्थी जिला कृषि पदाधिकारी या सहायक निदेशक रसायन के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। 

नमस्कार किसान भाईयों अगर आज के इस पोस्ट में आपको जानकारी अच्छी लगीं हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने अन्य किसान भाईयों के साथ शेयर करे साथ ही इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए किसान नगरी को फाॅलो करे। धन्यवाद 

किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form