सरकार देगी मात्र 50 रूपये में गृह वाटिया किट, घर पर उगाऐ हरी भरी सब्जियां।

जो व्यक्ति अपने घर के आप पास खाली पड़ी जमीन पर हरी भरी सब्जियां उगाने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल ठीक सोच रहे हैं क्योंकि उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार गृह वाटिका बीज किट बहुत काम दाम पर दे रही हैं। यह किट उन्हें सरकार की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दी जाएगी। क्योंकि इस योजना के तहत इच्छुक लाभार्थियों को गृह वाटिका बनाने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से मात्र 50 रूपये में यह किट प्रदान की जाएगी। 

गृह वाटिया बनाने से न सिर्फ आस-पास का वातावरण शुद्ध रहेगा बल्कि आपकों ताजी व स्वस्थ तथा जौविक सब्जियां प्राप्त होगी। 


किट में होगे 12 प्रकार के सब्जियों के उन्नत बीज
(Kit will contain 12 types of improved seeds of vegetables) 

इस किट में आपको 12 प्रकार की सब्जियों के बीज मिलेगे। जो इस प्रकार हैं पालक, धनिया, मेथी, लोबिया, मूली, गाजर, मिर्च, मोरिगा, प्याज, पत्ता गोभी, टमाटर व बैंगन शामिल हैं। 



यहाँ से आपको मिल सकती हैं गृह वाटिका बीज किट (From here you can get home garden seed kit) 

अगर आपको गृह वाटिका बीज किट लेनी हैं तो इच्छुक व्यक्ति अपने जिले से उद्यान विभाग से संपर्कं कर गृह वाटिका किट प्राप्त कर सकते हैं। और अपने घर पर हरी भरी सब्जियां उगा सकते हैं। 
 

किसान भाईयों आज की यह जानकारी उपयोगी लगीं हो तो अपने अन्य किसान भाईयों के साथ अवश्य शेयर करे तथा खेती संबधित अन्य जानकारी के लिए किसान नगरी को सब्सक्राइब करना न भूले। धन्यवाद 

किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form