पशुपालकों को मिलेगा 0% ब्याज पर ऋण, बनना होगा दुग्ध सहकारी समिति के सदस्य।


   नमस्कार किसान भाईयों आज हम आप लोगो के समक्ष एक ऐसी जानकारी लेकर आये हैं जिसके माध्यम से आप शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण (Loan) ले सकेगे। तथा इसके साथ ही आप अपने पशुओं का इलाज भी करा सकेगे। लेकिन इन सब चीजों का लाभ लेने के लिए आपकों सदस्य बनना पड़ेगा तभी आपकों इन सब चीजों का लाभ मिल सकेगा। तो चलिते आपकों इसकी विस्तृत जानकारी देते हैं। 


मध्यप्रदेश के संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने सहकारिता एवं दुग्ध संघ की समीक्षा बैठक की हैं। इस बैठक में सभी जिलों के डीआरसीएस से पशुपालकों को समिति का सदस्य बनाने को लेकर निर्देश दिये हैं। श्री कियावत ने कहा कि जितना अधिक संग्रहण बढ़ेगा उतना अधिक सदस्यों को लाभ भी मिलेगा। दुग्ध सहकारी समिति स्तर पर सदस्यों के साथ बैठक कर निष्क्रिय सदस्यों को सक्रिय बनाए। पशुपालकों को जागरूक किया जाए कि दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़ने पर उन्हें चौतरफा लाभ है। 

दुग्ध सहकारी समिति के सदस्य बनने पर मिलेगा पशुपालकों को चौतरफा लाभ

आपकों बतादें कि जो पशुपालक दुग्ध सहकारी समिति के सदस्य बनेगे चिकित्सा विभाग की तरफ से उनके पशुओं के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवाई वितरण, टीकाकरण एवं पशु नस्ल सुधार संबंधी सुविधा एवं सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। तथा पशु आहार सुदाना को उचित मूल्य पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जुड़ने पर उन्हें जल्द ही केसीसी के माध्यम से शून्य ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वे पशुपालन को गति दे सके। 




किसान भाईयों आज की जानकारी अगर आपकों उपयोगी लगीं हो तो किसान नगरी को सब्सक्राइब करना न भूले साथ ही कमेंट के माध्यम से इससे जुड़े सवाल आप पूछ सकते हैं। 



किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form