यू.पी: किसानों को मिल रहा 60% तक अनुदान, कृषि बिल के प्रति गुमराह न हो किसान!

 #Farmers are getting 60% grant#2021


किसान दिवस के अवसर पर कृषि विभाग के वैज्ञानिकों नें प्रदेश में चल रही सरकारी योजनाएं सब्जियों की खेती, फूलों की खेती, मशरूम उत्पादन कृषि उपकरण, कृषि बीज तथा कीटनाशकों आदि योजनाओं के बारे में किसानों को बताया गया। 
इसी दौरान उन्होंने बताया कि छोटे ट्रैक्टरों व कृषि उपकरणों की खरीद पर 40 से 60 फीसद तक अनुदान दिया जा रहा हैं। 

- किसानों को पहले कृषि विभाग व उद्यान विभाग में आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही अनुदान का लाभ दिया जाएगा। 

- किसान आधार कार्ड, पेन कार्ड व खसरा-खतौनी के साथ दोनों विभागों में ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

किसान गोष्ठी में वैज्ञानिकों नें कृषि कानून को लेकर भी किसानों को जागरूक करते हुये कहाँ कि किसान अनुबंध पर खेती के प्रति गुमराह न हों। कृषि बिल को लेकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है कि अनुबंध पर खेती करने वाले किसान खेतों पर कब्जा जमा लेंगे।

संपर्क करे: 

योजना से जुड़ी अधिक जानकारी एवं आवेदन संबंधी जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग व उघान विभाग से संपर्क करे।


देश के जागरूक किसान कृषि क्षेत्र की नवीनतम अपडेट जानने के लिए किसान नगरी के साथ बनें रहिए।

यदि आपको आज के पोस्ट में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।






किसान नगरी

किसान नगरी किसानों के लिए नि:शुल्क काम करती हैं। यह नगरी किसानों के लिए खेती संम्बधित विभिन्न जानकारी साझा करती हैं। इस नगरी का उदेश्य किसानों को एक ही जगह खेती संम्बधी आवश्यकता ओं को उपलब्ध करवाना हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form